Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में सोशल मीडियरा पर बुधवार को एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में कंपनी का मालिक एक एचआर मैनेजर को धमकाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि एचआर मैनेजर ने आरोपी की कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों नौकरी दी थी। जिसके बाद कंपनी मालिक भड़क गया। पीड़ित एचआर मैनेजर ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर-63 पुलिस से की है।
हड्डी-पसली तोड़ दूंगा, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी
चार मिनट 51 सेकेंड के इस ऑडियो में धमकी देने वाला व्यक्ति सेक्टर-63 डी ब्लॉक स्थित एक कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। जबकि दूसरा व्यक्ति एक कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर है। धमकी देने वाला व्यक्ति कहता है कि वह उसकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी न दे। जिन लोगों को नौकरी पर रखा है, उन्हें निकाला जाए। ऐसा न करने पर वह उसकी हड्डी-पसली तोड़ देगा। गाली-गलौज करते हुए वह उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराने की धमकी भी देता है। उसका दावा है कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती। उसका कहना है कि अगर इसी तरह से उसकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को दूसरे लोग नौकरी देने लगे तो उसे कंपनी बंद करनी पड़ेगी। जब इस मामले में कंपनी मालिक और एचआर मैनेजर से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला सोशल मीडिया से उनके संज्ञान में आया है। कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।