{“_id”:”67a457d1c1f3e99cf908df18″,”slug”:”indore-news-indore-railway-station-will-be-ready-by-simhastha-trains-will-operate-from-lakshmibai-nagar-stat-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: सिंहस्थ तक तैयार हो जाएगा इंदौर को रेलव स्टेशन, ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से होगी संचालित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इंदौर में बनेगा नया रेेलवे स्टेशन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर में मुख्य रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम जल्दी ही शुरू होने वाला हैै। सिंहस्थ तक नया स्टेशन शुरू होगा। निर्माण अवधि में मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेल गाडि़यां लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। मार्च तक अहमदाबाद की कंपनी काम शुरू कर देगी। इस प्रोजेक्ट पर साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे। हाल ही में जारी हुए रेल बजट में भी इसके लिए राशि आवंटित हुई हैै। यहां रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधा से लैस होगा और बिल्डिंग भी चार मंजिला होगी। यात्री सुविधा पर भी रेल विभाग का फोकस रहेगा।
Trending Videos
50 साल की जरुरतों के हिसाब से बनेगा नया रेलवे स्टेशन
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नया रेलवे स्टेशन पचास साल की जरुरतों को ध्यान मेें रखकर बनाया जाएगा। इसके लिए आसपास की जमीन भी ली जाएगी। निर्माण करने वाली को वर्क आर्डर जारी किया जा चुका हैै। निर्माण अवधि के दौरान प्लेटफार्म का उपयोग भी होता रहे, इसे लेकर वर्कप्लान निर्माण एजेंसी से मांगा गया है। लक्ष्मीबाई नगर रोड स्टेशन से भी कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। नए रेलवे स्टेशन का विस्तार पार्क रोड तक होगा।
यह सुविधाएं मिलेगी नए रेलवे स्टेशन में
नए स्टेशन की बिल्डिंग एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगी। भीतर शाॅप, फूडजोन रहेंगे। यात्रियों के लिए आरामदायक फुट अेावर ब्रिज, एस्केलेटर, टिकट काऊंटर, शेड बनेंगे। वेटिंग रुप पहले की तुलना में बड़े व आधुनिक होंगे। यात्रियों के रुकने के लिए रुम, रुफ प्लाजा, प्लेटफार्म कवर क्षेत्र बनेंगे। रीगल पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन को भी रेलवे स्टेेशन से जोड़ने की प्लानिंग के लिए अफसरों को कहा गया हैै।
इसके अलावा मल्टीलेवल पार्किंग भी रहेगी, ताकि ज्यादा समय तक पार्क रहने वाली गाडि़यां व्यवस्थित रखी जा सके। पार्क रोड को भी नए स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इंदौर रेलवे स्टेेशन पर नए प्लेटाफार्म भी एक सीध में बनेंगे।
अभी प्लेटफार्म पर गेेप रहने के कारण हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। नए रेलवे स्टेशन के लिए पार्किंग व पार्सल विभाग का हिस्सा भी यात्री सुविधा के लिए लिया जा सकता है। पार्सल विभाग को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। नए स्टेशन के निर्माण का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल किया था।