{“_id”:”67a45669ae609306dd05e33b”,”slug”:”indore-news-love-affair-turns-tragic-youth-ends-life-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: इंदौर में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: 7 साल के रिश्ते के बाद युवक ने खाया जहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रशांत सोमेश – फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विस्तार
इंदौर के आजाद नगर में एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक के परिजनों ने एक युवती और उसके भाई पर परेशान करने का आरोप लगाया है। युवक प्रशांत (30) पुत्र प्रकाश सोमेश, निवासी चंद्रपुरी कॉलोनी, का 7 साल से युवती डिम्पी से प्रेम संबंध था। युवक के परिजन इस रिश्ते को अपनाने के लिए तैयार थे और शादी के लिए भी राजी थे, लेकिन युवती के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। युवती का भाई शुभम, प्रशांत पर डिम्पी से दूर होने का दबाव बना रहा था, जिससे प्रशांत मानसिक तनाव में था।
Trending Videos
घर में जहर खा लिया
बुधवार दोपहर प्रशांत ने अपने घर में जहर खा लिया। जब उसके पिता सुबह 5 बजे उठे, तो उन्होंने बेटे को मोबाइल पर डिम्पी से बात करते हुए सुना था। कुछ ही घंटों बाद जब उन्होंने बेटे को गंभीर हालत में देखा तो तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
किराना दुकान पर काम करता था
परिजनों के अनुसार, प्रशांत पहले मरोठिया में एक किराना दुकान पर काम करता था, लेकिन करीब 15 दिन पहले उसने वहां से काम छोड़ दिया और ग्वालटोली इलाके में काम करने लगा था। प्रशांत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिससे उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन प्रशांत का मोबाइल लॉक है, जिसे जांच के लिए खोला जाएगा। परिजनों का दावा है कि डिम्पी और उसके भाई शुभम की मानसिक प्रताड़ना के चलते ही प्रशांत ने यह कदम उठाया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई प्रशांत के मोबाइल की जांच के बाद ही तय होगी।