Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़Spark Award to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम ने...

Spark Award to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार, सीएम ने दी बधाई

जांजगीर-चांपा :- छत्तीसगढ़ को दीनदयाल अंत्योदय योजना (डीएवाई-एनयूएलएम) और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत उत्कृष्ट कार्यों के लिए नई दिल्ली के इंडिया हैबिटॉट सेंटर में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में कुल पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.यह राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है और गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयासों को दर्शाता है।

अपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से दिए वाले प्रतिष्ठित ‘स्पार्क 2023-24’ पुरस्कारों के अंतर्गत 10 लाख तक जनसंख्या श्रेणी में बिलासपुर नगर निगम को पूरे देश में पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं 03 लाख तक जनसंख्या श्रेणी में रायगढ़ नगर निगम को और 01 लाख तक जनसंख्या श्रेणी में भाटापारा नगर पालिका को पूरे देश में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है, वही चांपा नगर पालिका को 50 हजार तक जनसंख्या श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है.

बेहतरीन कार्यों के लिए मिला ये पुरस्कार
इसके साथ ही राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में श्रेष्ठ कार्यों के लिए राज्य स्तर में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तृतीय पुरस्कार सूडा (राज्य शहरी विकास अभिकरण) प्रदान किया गया.यह पुरस्कार शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में बेहतरीन कार्यों के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में जांजगीर चांपा जिले से सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी एवं नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने यह स्पार्क अवार्ड प्राप्त किया. कलेक्टर आकाश छिकारा ने चांपा नगर पालिका को स्पार्क अवॉर्ड मिलने पर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि स्पार्क-2023-24 पुरस्कार के लिए चांपा नगरीय निकाय का नाम चयनित होना जिले के लिए गौरव की बात है.

सीएम विष्णुदेव साय ने दी बधाई
इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की राज्य को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि के लिए सूडा और चारों नगरीय निकायों की टीम को बधाई दी है, और भारत सरकार द्वारा प्रदत्त ये पुरस्कार राज्य के लिए सम्मान का विषय है, और कहा की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार और कौशल विकास के साथ ही शहरी क्षेत्र के विक्रेताओं को सहायता प्रदान की जा रही है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments