Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG: चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20.50 लाख रुपये...

CG: चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20.50 लाख रुपये की शराब की जब्त


शराब जब्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कबीरधाम जिला आबकारी विभाग ने आबकारी एक्ट के मामले में मंगलवार देर रात को एक बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 20.50 लाख रुपये की 493 पेटी शराब को जब्त किया है। इसे छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव में खपाए जाने का शक है। 

Trending Videos

इस कार्रवाई के संबंध में आबकारी वृत्त प्रभारी बोड़ला अभिनव कुमार रायजादा ने बताया कि आबकारी जांच चौकी चिल्फी के पास मुखबिर से प्राप्त मौखिक सूचना पर वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी एमपी की ओर से ट्रक क्रमांक MP-09- GH- 5531 की जांच की गई। इस ट्रक में 20.50 लाख रुपये की 493 पेटी शराब जब्त की गई। 

इस मामले में ट्रक चालक राजेश जामरे पिता मोमलाल जामरे निवासी इंदौर (एमपी) के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915  यथा संशोधित की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क)  के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है। वहीं, स्थानीय चुनाव व आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग जिला कबीरधाम की कार्रवाई जारी रहेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments