Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़कार में आ रहे थे लोग, पुलिस ने रोका, पूछा- कौन हो...

कार में आ रहे थे लोग, पुलिस ने रोका, पूछा- कौन हो भाई, दिखा दिया आईडी कार्ड

Last Updated:

Durg News: पुलिस ने आरोपी को पुलिस को गुमराह करने के अपराध की श्रेणी होने पर उसके वाहन को जब्त कर उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

दुर्ग में फर्जी एसीबी अधिकारी पकड़ाया.

हाइलाइट्स

  • दुर्ग में वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी एसीबी अधिकारी को पुलिस ने दबोच लिया.
  • पुलिस वाले उसे लगातार हाथ दे रहे थे. लेकिन वो रुका नहीं था.

दुर्गः छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो का फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पूरा मामला नेहरू नगर का है, जहां ट्रैफिक पुलिस का चेकिंग प्वाइंट लगाया गया था. पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी रोजमर्रा की तरह वाहनों को चेकिंग कर रहे थे.

इसी दौरान एक कार जिसका नम्बर सीजी 05 एबी 7335 वहां से गुजरी तो पुलिस वालों ने सिग्नल पर उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन वो पुलिस द्वारा हाथ देने पर भी नहीं रोका, जिसके बाद अगले चौक के पॉइंट पर तैनात पुलिस वालों को सूचना दी. इसके बाद आगे तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे घेरा तो उसने कार रोकी और वाहन चालक पुलिसवालों को धमकाने लगा. इस दौरान उसने खुद को एसीबी का अधिकारी बताया और पुलिस कर्मियों को आईडी कार्ड भी दिखाया.

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने वो कार्ड का फोटो एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा को भेजा. ट्रैफिक एडिशनल एसपी ने कार्ड की पतासाजी की तो कार्ड फर्जी निकला, जिसके बाद वाहन चालक ने अपना नाम सन्नी जैन बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पुलिस को गुमराह करने के अपराध की श्रेणी होने पर उसके वाहन को जब्त कर उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से एंटी करप्शन ब्यूरो के फर्जी आईडी कार्ड धारी की पोल खुल गई.

बता दें कि अलग-अलग राज्यों से लगातार ऐसे मामले आते रहते हैं, जहां लोग फर्जी आईडी लेकर घूमते रहते हैं और लोगों के साथ-साथ पुलिस पर धौंस जमाते रहते हैं. कभी कोई वर्दी पहनकर खुद को पुलिस अधिकारी होने का दावा करते हैं तो कुछ फर्जी आईडी कार्ड लेकर अधिकारी होने का दावा करते रहते हैं.

homechhattisgarh

कार में आ रहे थे लोग, पुलिस ने रोका, पूछा- कौन हो भाई, दिखा दिया आईडी कार्ड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments