केशव कुमार/महासमुन्द: आज के समय में लोग विधायक या सांसद बनने के बाद अपने गांव और इलाके से बड़े शहरों की तरफ रुख कर लेते हैं. आज हम ऐसे नेता की बात कर रहे हैं जो विधायक सांसद रहते हुए भी अपने छत्तीसगढ़ी संस्कृति के लिए जाने जाते हैं. हम बात कर रहे हैं महासमुंद के मोगरापाली के रहने वाले चुन्नीलाल साहू की जो विधायक और सांसद रहते हुए भी अपने खेती किसानी से जुड़े हुए हैं और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से दूर नहीं हुए हैं. वे आज भी अपने खेत में खेती करते नजर आते हैं.
नागर जोताई करते वीडियो वायरल
सांसद विधायक रहते हुए भी चुन्नीलाल आज भी अपने खेत में हल चलाते नज़र आते हैं और धान की बुवाई भी करते हैं. हरेली त्यौहार में गेड़ी भी चलते नज़र आते हैं.
विधायक और सांसद रहे
चुन्नीलाल साहू पहली बार 2013 में खल्लारी विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की। उन्हें महासमुंद लोकसभा से 2019 में प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस के प्रत्याशी धनेंद्र साहू को हराकर पहली बार में लोकसभा पहुंचे.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 16:21 IST