Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़ये है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा, यहां सुकून से उठाएं नेचर का...

ये है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा, यहां सुकून से उठाएं नेचर का लुत्‍फ

कोरबाः करीब 55 फीसदी वन से आच्छादित छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले को प्रकृति ने बड़े ही खूबसूरत तरीके से नवाजा है. यहां की जीवन दायिनी हसदेव नदी के ऊपर बना मिनीमाता बांगो बांध पहाड़ियों के बीच एक बेहद ही खूबसूरत दर्शनीय जगह है. छत्तीसगढ़ का ऊर्जाधानी कोरबा अब पर्यटन के क्षेत्र में उभर रहा है. साल के 12 महीने सैलानी यहां घूमने पहुंचते हैं. गर्मियों के दिनों में ठंडक के लिए और प्राकृतिक खूबसूरती, हरियाली देखने के लिए बरसात के दिनों में सैलानी यहां पहुंचते हैं. बात करें ठंड की तो ठंड के दिनों में पिकनिक मनाने और घूमने वालो के लिए कोरबा जिले के पर्यटन स्थल बेहद खास है.आज हम आपको ऐसे ही एक पर्यटन स्थल हसदेव बांगो डेम के बारे में बताएंगे. जहां प्रकृति की सुंदरता के बीच शांति की तलाश करने वालों के लिए सुकून का अनुभव कराता है.

पहाड़ों से घिरे बांध में बीच कई छोटे -छोटे द्वीप है जो इसकी सुंदरता को और बढ़ाते है. इन्हीं खूबसूरत जगहों मे से एक है कोरबा का गोल्डन आइलैंड. गोल्डन आइलैंड केंदई गांव से 11 किलोमीटर दूर हसदेव बांगो जलाशय का ही एक द्वीप है. गोल्डन आइलैंड में उगते सूरज को देखना बेहद खास होता है. क्योंकि, सुबह ऐसा लगता है मानो सुनहरे रंग की चादर बिछी हो. इसी वजह से इसे गोल्डन आईलैंड कहा जाता है. यहां पर आप नौका विहार, पिकनिक, कैम्‍पिंग, फिशिंग और नेचर व्यू का आनंद ले सकते हैं. यहां यात्रियों के रूकने के लिए रेस्‍ट हाउस भी बनाया गया है. जहां वो विश्राम कर यहां कुछ दिनो तक अपने फैमिली के साथ समय व्‍यतीत कर सकते हैं.

यहां की खूबसूरती देख मन हो जाएगा गदगद
हसदेव बांगो बांध आकर्षक पहाड़ियों के बीच स्थित, एक बेहतर पिकनिक स्पॉट है. यहां अपने दोस्तो और फैमिली के साथ नौका विहार के साथ नेचर व्यु का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते है. जब मानसून का मौसम होता है, तब यहां काफी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ती है, क्योंकि उस समय यह बांध अपनी खुबसुरती के चरम में होता है इसके अलावा आपको आसपास नेचर व्यू और एडवेंचर वाले और स्थान घूमने को मिलते है.

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 09:16 IST

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments