Last Updated:
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में जमकर बवाल हुआ. दरअसल,महिलाओं ने एक कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं मंत्री का काफिला भी रोक दिया गया. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में फ्लोरा मैक्स कंपनी ने कई लोगों से ठगी की. इस जालसाजी के शिकार पीड़ितों ने शहर के तानसेन चौक पर जमकर हंगामा किया. रविवार को चक्काजाम और प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के खिलाफ सिविल लाइन रामपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. एम्बुलेंस का रास्ता रोकने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलग-अलग मामलों में उन्होंने आरोपी बनाया गया है. पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई करेगी.
महिलाओं ने बिना अनुमति लिए चक्काजाम किया था. प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम और उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का काफिला रोक दिया था. मंत्री के साथ महिलाओ की जमकर बहस हुई थी.
कंपनी ने की है करोड़ों की ठगी
फ्लोरा मैक्स कंपनी पर करोड़ों की ठगी का आरोप है. इस मामले में डायरेक्टर सहित 13 आरोपी को जेल भेजे जा चुका है. एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि प्रदर्शन के चक्कर में एंबुलेंस चालक को रास्ता बदलना पड़ा था. जबकि चक्काजाम करने के लिए महिलाओं ने कोई अनुमति नहीं ली थी. आगे वीडियो फुटेज के आधार पर इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
रविवार को महिलाओं के जोरदार प्रदर्शन और मंत्रियों से बहस के बाद सोमवार को पुलिस ने 6 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को सील कर दिया था. 1 एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कटघोरा में संचालित माइक्रो फाइनेंsस कंपनी एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा और स्पंदना बैंक के ऑफिस को सील कर दिया गया है. महिलाओं की शिकायत थी कि उन्होंने फलोरा मैक्स कंपनी से लोन लिया था. इस दौरान कई रिकवरी एजेंट उन्हें घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित करने लगे थे.
Korba,Korba,Chhattisgarh
January 14, 2025, 11:43 IST