Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाखुशखबरी : अप्रैल 2025 तक बन जाएगा नोएडा प्राधिकरण का नया दफ्तर,...

खुशखबरी : अप्रैल 2025 तक बन जाएगा नोएडा प्राधिकरण का नया दफ्तर, लेकिन सितंबर से बैठेंगे सीईओ

Tricity Today | Noida Authority New Office




Noida News : नोएडा प्राधिकरण अप्रैल 2025 में अपने नए प्रशासनिक भवन में स्थानांतरित होने के लिए तैयार हो जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग चार से पांच महीने लगने की उम्मीद है। सितंबर 2025 से प्राधिकरण के सभी कार्यालय पूरी तरह से सेक्टर-96 से संचालित होंगे।

24 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहा है अत्याधुनिक भवन

सेक्टर-96 में निर्माणाधीन इस भवन का कार्य तीव्र गति से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 24 हजार वर्गमीटर जमीन पर फैले इस भवन का 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन की रिट्रोफिटिंग का काम भी संपन्न हो चुका है। इस इमारत को आसानी से पहुंचने योग्य बनाने के लिए पहले ही एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए एक अंडरपास का निर्माण किया गया है।

दो साल के ठहराव के बाद दोबारा शुरू हुआ निर्माण कार्य

प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2016 में शुरू हुआ था, लेकिन विभिन्न कारणों से दो साल तक यह कार्य ठप पड़ा रहा। अक्टूबर 2022 में प्राधिकरण ने निर्माण कार्य के लिए दोबारा निविदा जारी की और एसटी कंस्ट्रक्शन के साथ 11 अक्टूबर 2022 को एग्रीमेंट साइन किया।

304 करोड़ की लागत से बन रहा है भवन

इस अत्याधुनिक भवन के निर्माण में कुल 304 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 213.11 करोड़ रुपये सिविल कार्यों और 72.81 करोड़ रुपये विद्युत कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं। प्राधिकरण ने निर्माण की नई समय सीमा अप्रैल 2025 तय की है।

ग्राउंड फ्लोर पर होगा सीईओ का कार्यालय

प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि भवन के ग्राउंड फ्लोर पर सीईओ का कार्यालय होगा। जिससे नागरिकों को उनसे मिलने में आसानी होगी। प्राधिकरण का यह कदम शहर के प्रशासनिक कार्यों को अधिक सुगम और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments