Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडाबड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले...

बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले 3 लोगों पर एफआईआर, अब पुलिस भेजेगी जेल

Tricity Today | Noida Authority




Noida News : प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण करने के दो मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। आरोपियों पर आरोप है कि अधिकारियों की बार-बार चेतावनी के बावजूद वे चोरी-छिपे रात के समय निर्माण कार्य करवा रहे थे। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की बात कही है।

बिना अनुमति कर रहे निर्माण

वर्क सर्किल-6 के जूनियर इंजीनियर विनीत शर्मा की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि सोहरखा जाहिदाबाद गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर सलीम और जाकिर नाम के व्यक्ति अवैध निर्माण करवा रहे हैं। यह निर्माण बिना प्राधिकरण की अनुमति के किया जा रहा है, जो कानून का उल्लंघन है। प्राधिकरण के नियमों के अनुसार अधिसूचित जमीन पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य के लिए पहले अनुमति लेना अनिवार्य है।

रात में चोरी-छिपे निर्माण

अवैध निर्माण को रोकने के लिए वर्क सर्किल-6 और भूलेख विभाग की टीम ने कई बार कार्रवाई की है। बावजूद इसके आरोपी रात के समय गुपचुप तरीके से निर्माण कार्य फिर से शुरू कर देते हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सरफाबाद गांव के खसरा संख्या 257 पर मुकेश नामक व्यक्ति भी अतिक्रमण कर अवैध निर्माण करवा रहा है।

अवैध निर्माण रोकने गई टीम से अभद्रता

प्राधिकरण की टीम जब अवैध निर्माण रोकने पहुंची तो आरोपियों ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज की। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों का यह व्यवहार अधिकारियों के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। आरोप है कि जिस जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है, वह सेक्टर के लेआउट में ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित है। इस अवैध निर्माण से क्षेत्र का स्वरूप प्रभावित हो रहा है।

प्राधिकरण की सख्ती

नोएडा प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अधिसूचित जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण और अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments