{“_id”:”678547446eed41fe820d4408″,”slug”:”burhanpur-the-banned-chinese-manjha-got-wrapped-around-the-bike-riders-neck-burhanpur-news-c-1-1-noi1224-2518757-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Burhanpur: बाइक सवार की गर्दन पर लिपट गया प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, गर्दन में लगाने पड़े छह टांके”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाइक सवार की गर्दन पर लिपट गया प्रतिबंध चाइनीज मांझा
विस्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर नगर के लालबाग थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक का गला बुरी तरह से कट गया । जानकारी के अनुसार युवक बाइक से घर का सामान लेने बाजार की ओर जा रहा था, इस बीच शहर के रेलवे स्टेशन और दरगाह-ए-हकीमी मेन रोड के बीच, उसके गले में अचानक से चाइनीज मांझा लिपट गया। जब तक वह बाइक को रोक कर खुद को उससे बचा पाता, तब तक तो उसकी गर्दन मांझे की तेज धार से कट चुकी थी, और शरीर से खून बहने लगा था। इस दौरान युवक दर्द के तड़पने लगा। इधर हादसे के बाद युवक की चीखें सुन आसपास कई लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Trending Videos
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस को भी दी। इसके बाद युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, और फिलहाल उसका इलाज जारी है। हालांकि डॉक्टरों के अनुसार अब युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है। हालांकि मौके पर पहुंची लालबाग थाना पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, बावजूद इसके चोरी छिपे कुछ पतंग व्यपारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में इसे बेच कर आमलोगों के साथ ही पशु पक्षियों तक की जान खतरे में डाल रहे हैं।
गले में आए 6 टांके, उपचार है जारी
इधर इस मामले में जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर दर्पण टोके ने बताया कि सोमवार को एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसका चाइनीज मांझे से गला कट गया था। उसके गले पर 6 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है, और उसकी हालत में सुधार है। बता दें कि, बुरहानपुर पुलिस ने हाल ही में एक युवक को चाइनीज मांझा बेचते पकड़ा था, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। वहीं इस मामलें में स्थानीय समाज सेवियों का कहना है कि अब भी कई जगह पर चोरी छुपे चायनीज मांझा बिक रहा है। जिस पर प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए, ताकि चायनीज मांझा की बिक्री पर शहर में पूरी तरह से प्रतिबंध लग सके।