Last Updated:
Korba Road Safety Month 2025: कोरबा में यातायात पुलिस पाठशाला लगाकर बाइक चालक और चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रही है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने विशेष…और पढ़ें
Image
कोरबा. जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को आखिर कैसे विराम लगाया जाए, यह जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस शहर के चौक चौराहे और पावर प्लांट के द्वार पर पहुंच रही है. वहीं यातायात पुलिस पाठशाला लगाकर बाइक चालक और चार पहिया वाहन चालकों को कैसे यातायात नियमों का पालन करना है और कैसे गाड़ी चलाना है, इसको लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रही है.
एसपी ने यातायात पुलिस को दिया ये टास्क
उल्लेखनीय है कि जिले में रफ्तार की वजह से या फिर शराब की वजह से लगातार सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. विगत दिनों जिले में कई बड़े सड़क हादसे हो गए हैं जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है. बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने यातायात पुलिस को विशेष फरमान जारी किया है. इस कड़ी में रविवार को यातायात पुलिस की एक टीम एएसआई मनोज राठौर व उनकी टीम बालको पावर प्लांट पहुंची थी जहां पावर प्लांट के मुख्यद्वार पर खड़े होकर छुट्टी के दौरान बालको कर्मी व ठेका कर्मियों को रोककर सड़क पर ही यातायात नियमों के बारे में बताया गया और वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है यह भी बताया गया.
ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने पर होगी सख्स कार्रवाई
लोगों से शराब पीकर वाहन ना चलने की अपील की गई और वाहन को कंट्रोल में चलाने के लिए कहा गया. यह भी बताया गया कि वाहन चलाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है और ओवरस्पीड में कभी भी गाड़ी ना चलाने की सलाह दी गई. इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा बालको के विभिन्न कर्मियों के जिज्ञासाओं को अधिकारी और कर्मचारियों ने सहज तरीके से जवाब देकर शांत किया. उन्हें यह भी बताया गया कि यदि वे यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं और ओवरस्पीड पर गाड़ी चलाते हैं या फिर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई कर वाहनों की जप्ती कर सीधे वाहन को न्यायालय में पेश किया जाएगा और भारी-भरकम जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.