Google | सेक्टर-30 स्थित इसी घर में बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर की थी लूटपाटसेक्टर-30 स्थित इसी घर में बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर की थी लूटपाट
Noida News : नोएडा में रविवार की रात हुई लूटपाट की घटना का खुलासा हो गया है। सेक्टर-30 के बी ब्लॉक में एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले आरोपियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में घर के आसपास और एक्सप्रेसवे तक के 600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में तीन बदमाशों को देखा गया है, लेकिन ठोस सबूत अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। वहीं मंगलवार को दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की है।
यह है पूरा मामला
वारदात की सूचना मिलने के बाद सीआरटी और स्वॉट सहित आठ टीमें बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। रविवार रात करीब सवा तीन बजे, तीन हथियारबंद बदमाश सेक्टर-20 थानाक्षेत्र के बी ब्लॉक स्थित बी-11 में घुसे। उन्होंने कारोबारी अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुर किरन को बंधक बनाकर करीब तीन लाख रुपये की लूटपाट की। वारदात के बाद बदमाशों ने कारोबारी की गाड़ी में परिवार को बैठाया और एक्सप्रेसवे की ओर लेकर चले गए।
एक्सप्रेसवे तक ले गए थे बदमाश
स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया। नोएडा पुलिस के इनपुट पर सेंट्रल नोएडा पुलिस अलर्ट हुई और बदमाश घबराकर कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटी को एक्सप्रेसवे पर ही छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद कारोबारी ने खुद कार चलाकर परिवार के साथ घर पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उस समय कार कारोबारी ही चला रहा था, जबकि उसकी पत्नी और बेटी आगे की सीटों पर बैठी थीं। बदमाशों ने पूरे समय तीनों पर हथियार तान रखे थे।
पुलिस का बयान
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि घटना की जांच के तहत कारोबारी के घर और एक्सप्रेसवे तक के करीब 600 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। फुटेज में कारोबारी के घर के आसपास तीन संदिग्ध दिखाई दिए हैं। मंगलवार को दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।