जगदलपुर/रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में गड़बड़झाला को लेकर सियासत में तो उबाल है ही, अब यह मामला एक्ट्रेस सनी लियोनी तक पहुंच गया है. सनी लियोनी को यकीन ही नहीं हो रहा कि पिछले 10 महीने से उनके नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा दिया जा रहा था. सनी लियोनी कैसे महतारी वंदन योजना की हकदार बन गईं, इसे एक बार फिर से बताते हैं. रील लाइफ की हीरोइन को आरोपी वीरेंद्र जोशी ने अपने फर्जीवाड़े के प्लॉट में एक किरदार बना डाला.
दरअसल,बस्तर जिले के तालुर गांव में एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से एक खाते में पिछले 10 महीने से 1000 रुपये डाले जा रहे थे. आरोपी ने अपने आधार और बैंक खाता को रजिस्ट्रर कराया था. इधर, सनी लियोनी ने भी पूरे मामले में रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को सशक्त और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है. मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं. इस मामले की जांच करने का समर्थन करती हूं.’
मामला सुर्खियों में आने के बाद बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने जांच टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराई. तालूर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी और गांव के वीरेंद्र जोशी नाम के युवक से पूछताछ की गई. खुलासा हुआ कि वीरेंद्र जोशी के आधार कार्ड और अकाउंट नंबर का उपयोग कर सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. कलेक्टर बस्तर ने न्यूज़18 से बातचीत में कहा कि जांच के लिए तहसीलदार और महिला बॉल विकास विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं. फिलहाल महतारी वंदन खाते को सीज कर दिया है. वसूली की कार्रवाई की भी बात कही है.
विधवा के मकान में रहते थे 3 लड़के, जेब में भरकर चलते थे नोटों की गड्डियां, शॉकिंग थी रईसी की वजह
इधर, महतारी वंदन योजना में फ्रॉड का एक नया मामला सामने आ गया है. बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लॉक के टलनार पंचायत में 3 महिलाओं का फर्जी दस्तावेज बनाकर योजना का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है. एसडीएम से शिकायत की गई. कलेक्टर बस्तर ने जांच में मामला सही पाया है. सभी खातों को होल्ड करने के निर्देश भी दे दिया गया है. टलनार पंचायत के कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि ने जालसाजी कर अपने ही परिवार के तीन महिलाओं के फर्जी दस्तावेज तैयार कर महतारी वंदन का लाभ लिया जा रहा था. तीनों महिलाएं अविवाहित हैं. जो दस्तावेज दिया गया, उसमें सभी महिलाओं को विवाहित बताया गया है. हर माह महतारी वंदन का पैसा लिया जा रहा था.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news, Sunny Leone, Trending new
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 20:19 IST