Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में एक दंपति से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दंपति का आरोप है कि फाइव स्टार होटल में बुलाकर 1 लाख 32 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपियों ने फ्री डिनर और गिफ्ट का लालच देकर बुलाया था। पीड़ित दंपति ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर- 20 पुलिस से की है। पुलिस ने इस मामले में रोजेट ग्रैंड वेकेशन के निदेशक शेखर चौधरी व मनोज कुमार समेत मैनेजर प्रिंस, योगेंद्र कुमार, सेल्स प्रतिनिधि अभिषेक व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पत्नी के पास आई थी कॉल
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के यमुना विहार निवासी कमल सक्सेना ने बताया कि सितंबर 2023 में एक कंपनी के नाम से उनकी पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि उनका नंबर लकी ड्रा में निकला है और उन्हें फ्री डिनर के साथ गिफ्ट दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा के एक होटल में बुलाया। कमल जब पत्नी के साथ होटल पहुंचे तो उन्हें वहां कोई गिफ्ट तो नहीं मिला, लेकिन होटल और हॉलिडे पैकेज की जानकारी दी गई। कंपनी ने कहा कि उसका देश के सभी नामी होटलों से अनुबंध है। उसने कहा कि 10 हजार रुपये तक का कमरा दो से तीन हजार रुपये में दिया जाएगा। आरोपियों की बातों में आकर दंपती ने आरोपियों से 1 लाख 32 हजार रुपये का पैकेज ले लिया।
लोगों को ठगती है कंपनी
पीड़ित के मुताबिक पैकेज लेने के बाद जब उन्होंने कंपनी को ई-मेल कर होटल बुकिंग के लिए कहा तो पहले तो उन्हें बुकिंग नहीं दी गई। जब उन्होंने आगे बात की तो उन्हें उन होटलों की जानकारी दी गई जो फाइव या फोर स्टार नहीं थे। पूछताछ में पता चला है कि कंपनी का किसी होटल से अनुबंध नहीं था और वह सिर्फ लोगों को ठगने के लिए फर्जी जानकारी दे रही थी।