Google Image | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के एडवांट बिल्डिंग के पास एक मारुति इको वैन का टायर फट गया। इस घटना में वैन के कई बार पलटने पर उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रविवार को 30 वर्षीय राज कुमार उर्फ राजू अपनी इको वैन से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए नोएडा जा रहे थे। एडवांट बिल्डिंग के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया। इस घटना में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार देर शाम उनकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि टायर फटने पर इको वैन पलटी थी। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार देर शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है।