Tricity Today | Symbolic
Noida News : शहर को नंबर वन बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के योजनाओं पर काम कर रहा है। एक योजना के तहत सेक्टर-1 गोल चक्कर से झुंडपुरा तिराहे तक के उद्योग मार्ग को मॉडल रोड में तब्दील किया जाएगा, जिसका कार्य अगले महीने शुरू किया जाएगा। इसकी तैयारी नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। प्राधिकरण का दावा है कि यह मॉडल रोड परियोजना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
करीब 49 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए एजेंसी का चयन और सर्वेक्षण करा लिया गया है। ग्रैप 4 के प्रतिबंध हटने के बाद काम शुरू शुरू करवा करवा दिया जाएगा। उद्योग मार्ग को मॉडल रोड बनाने की परियोजना पर करीब 49 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के पूरा होने के बाद व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और आस-पास के क्षेत्रों का भी विकास तेज होगा।
केबिल परियोजना की जांच जारी
सड़क के नीचे पहले बिछाई गई बिजली केबिल परियोजना की जांच सीबीआई कर रही है। इस सड़क पर काम शुरू करवाने के लिए प्राधिकरण ने सीबीआई से मंजूरी मांगी थी, वह भी मिल गई है। सीबीआई ने प्राधिकरण से कहा है कि अगर खोदाई में केबल क्षतिग्रस्त होती है तो उसे सही करवाकर फिर से डलवाएं।