जांजगीर चांपा:- जिला रोजगार कार्यालय में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जांजगीर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लेसमेंट कैंप में जो भी इच्छुक व्यक्ति शामिल होना चाहते हैं, वो अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ शामिल हो सकते हैं, जानिए किन किन पदो पर भर्ती होगी.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
प्लेसमेंट कैंप के संबंध में जिला रोजगार अधिकारी एम आर जायसवाल ने बताया कि इस शिविर में दो नियोजक उपस्थित रहेंगे, जिसमें श्री गणेश मोटर्स जांजगीर द्वारा सेल्स ऑफिसर के 10 पद, व श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस चांपा द्वारा इंटर्नशिप के 5 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जायेगी, इन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक पास रखी गई है. कंपनी द्वारा हर महीने सैलरी 10000 रुपए तय की गई है, वहीं जो चुने गए आवेदक का कार्य करने का स्थान जांजगीर चांपा रहेगा.
इतने बजे कैंप में हो सकते हैं शामिल
जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने बताया, कि इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ खुद उपस्थित होकर 24 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक प्लेंसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं. और ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते हैं.
अभ्यर्थी इन डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ शामिल हो सकते हैं. 10 वीं की मार्कशीट• 12 वीं की मार्कशीट • स्नातक उत्तीर्ण मार्कशीट• जाति प्रमाण पत्र• निवास प्रमाण पत्र• रोजगार कार्यालय में पंजीयन प्रमाण पत्र• व पासपोर्ट साइज फोटो.
Tags: Chhattisgarh news, Employment News, Employment opportunities, Local18
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 17:29 IST