Tricity Today | डीएम मनीष कुमार वर्मा खिलाड़ियों से मिलते हुए
Noida News : गौतमबुद्ध नगर की बेटियों खेलों में लगातार जीत दर्ज करने के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन कर रही है। इस बार जिले की अदिति राणा, टिया खंडेलवाल और नोएल मिश्रा ने उत्तर प्रदेश जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 62वें राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024-25 में रोलर डर्बी में स्वर्ण पदक जीता है। इस जीत उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है।
डीएम ने सम्मानित किया
62वें राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 5 से 8 दिसंबर 2024 के बीच बेंगलुरु में आयोजित हुई थी, जिसमें उन्होंने राजस्थान टीम को हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सोमवार को जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अदिति राणा, टिया खंडेलवाल और नोएल मिश्रा से मुलाकात की। डीएम ने तीनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा की और जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। यह जीत उत्तर प्रदेश और गौतम बुद्ध नगर के लिए गर्व का क्षण है।