नई दिल्ली/रायपुर. ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों से सीधा संवाद करेंगे. इस इंवेस्टर मीट में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार और छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन मौजूद हैं. कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा कि सभी की राय से नई उद्योग नीति बनाई है. राज्य में आप लोग कई बार गए होंगे. छत्तीसगढ़ देश के बीच में स्थित है. यहां 44 फीसदी वन क्षेत्र, खनिज और वन संपदा भरपूर है. राज्य में भगवान राम का ननिहाल है. अबूझमाड़ वन क्षेत्र में भगवान राम ने 10 साल गुजारे हैं.
सीएम विष्णु देव साय ने इंवेस्टर मीट में कहा कि लोगों को लगता है नक्सली बारूद रायपुर में मिलेगा. लेकिन, अब बस्तर का छोटा हिस्सा ही नक्सल से प्रभावित है. राज्य में डबल इंजन की सरकार है. केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सल को खत्म करने का लक्ष्य तय किया है. प्रदेश में एक साल में 220 नक्सली मारे गए. जबकि, डेढ़ हजार माओवादियों ने सरेंडर किया है. राज्य के 96 से ज्यादा गांवों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा चुका है. 150 मोबाइल टावर भी लगा चुके हैं. सीएम साय ने कहा कि अब एक साल की ही बात है, क्योंकि मार्च 2026 के बाद नक्सली नहीं रहेंगे. उन्होंने उद्योगपतियों-निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि निवेश करने वालों को हर सुविधा दी जाएगी.
नई उद्योग नीति मेहनत से बनाई गई है- सीएम साय
इसके बाद सीएम साय ने मीडिया को बताया कि नई उद्योग नीति बहुत मेहनत और राय लेकर बनाई है. कर में छूट, भूमि की उपलब्धता, सिंगल विंडो से प्रदान की जाएगी. फौज से रिटायर्ड, एससीएसटी वर्ग को विशेष राहत देंगे. बस्तर में नक्सलवाद खत्म होने के बाद वह उद्योग, पर्यटन के लिए स्वर्ग की तरह होगा. उन्होंने कहा कि राज्य की उद्योग नीति से प्रभावित होकर उद्योगपति तमिलनाडु से भी आए हैं. हम सभी को सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी दे रहे हैं. महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए हैं.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:00 IST