जांजगीर चांपा: फ्लोरा मैक्स कंपनी ने जिले की 30 हजार महिलाओं से करोड़ों रुपए ठगी की है . जिसके कारण हजारों महिलाओं ने जिला मुख्यालय के केरा रोड स्थित चर्च मैदान में धरना प्रदर्शन किया था, साथ ही आज प्रदर्शन कर SDM कार्यालय तक रैली निकाली है. सभी महिलाओं की मांग है कि बैंक का लोन माफ किया जाए, बैंक लोन से प्रताड़ित होकर ग्राम दारंग के एक किसान आत्महत्या कर चुका हैं. सरकार से महिलाएं ने लोन माफ करने की गुहार लगाई है.
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
प्रमोद कुमार कुर्रे ने बताया, कि भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले फ्लोरा मैक्स कंपनी में करोड़ों रुपए की ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने, जिला मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन रैली निकाली है, रैली केरा रोड चर्च से होते हुए एसडीएम कार्यालय जांजगीर तक पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि फ्लोरा मैक्स और माइक्रो फाइनेंस बैंकों के द्वारा आपस में मिलकर, 30 हजार से अधिक महिलाओं के साथ ठगी की हैं.
लालच देकर की गई ठगी
दारंग ग्राम की पीड़ित महिला त्रिलोतमा श्रीवास ने आरोप लगाते हुए कहा, कि जांजगीर चांपा जिले के आदिवासी वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति व जनजाति व कम पढ़ी लिखी महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें रोजगार अवसर उपलब्ध कराने का लालच दिया. इतना ही नहीं माइक्रो फाइनेंस बैंक से लोन दिलवाने व खुद का व्यापार करके आत्मनिर्भर बनाने का प्रलोभन देकर करोड़ों रूपए की ठगी की है, जिसके कारण सभी महिलाएं एवं उनके परिवार आत्महत्या करने जैसे कदम उठाने को विवश हो रहे हैं,
आगे महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा, कि जांजगीर चांपा जिले में संचालित माइक्रो फाइनेंस बैंक, अवैधानिक ढंग से बैंकों का संचालन कर रहे हैं, तथा महिलाओं को झांसे में लेकर एक ही महिला को 5 से 10 बार लोन दिया गया और उस राशि को फ्लोरा मैक्स कंपनी को नकद दिलवा दिया गया.
Tags: Chhattisgarh news, Crime Against woman, Ground Report, Local18
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:57 IST