- December 23, 2024, 13:31 IST
- chhattisgarh NEWS18HINDI
पद्मश्री भारती बंधु ने Local18 के माध्यम से कहा कि मेरे पिताजी जगदलपुर बस्तर के हैं हम लोग मूलतः बस्तरिया है, छत्तीसगढ़िया हैं. मेरी माता जी उड़ीसा से है और मेरे पिताजी स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं और स्वतंत्रता के बाद बस्तर से रायपुर में सेटल हो गए और हमारी सारी शिक्षा दीक्षा रायपुर में हुई है. भक्ति संगीत हमारी परंपरा में चली आ रही है