घने कोहरे की चादर छाई
ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है और तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह सात बजे सड़कों पर घने कोहरे की चादर छाई रहती है। दृश्यता इतनी कम हो गई है कि 50 मीटर से आगे देख पाना मुश्किल हो गया है। चारों ओर सिर्फ कोहरा ही नजर आता है, जिससे सड़क मार्ग पर आवाजाही खतरनाक हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह ठंड का पहला चरण है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
डॉ. ने दी ठंड से बचाने कि सलाह
बीएमओ डॉक्टर वी.के. जैन ने बताया कि सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही मौसम में बड़े बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को खास ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सर्दी से बचाव के लिए नवजात शिशुओं और सभी उम्र के बच्चों को गर्म कपड़ों के भीतर एक अतिरिक्त लेयर पहनाएं। बुजुर्गों को भी ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़ों का खास ध्यान रखें। बाहर निकलते समय कानों को ढकें और छोटे बच्चों को दस्ताने और मोजे जरूर पहनाएं।
अलाव का ले रहे हैं सहारा
उमरिया जिले में बढ़ती ठंड चलते शाम ढलते ही शहर के लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। नगर पालिका की ओर से भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।