Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा में यदु पब्लिक स्कूल का Annual Day : मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र...

नोएडा में यदु पब्लिक स्कूल का Annual Day : मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने की शिरकत, बोले- बौद्धिक के साथ बच्चों के लिए शारिरिक तालीम भी जरूरी

Tricity Today | मुक्केबाज विजेंद्र सिंह




Noida News : नोएडा के सेक्टर 73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। ‘अतुल्य भारत’ थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देश के मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और स्कूल संस्थापक एवं पूर्व मंत्री डीपी यादव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य, गायन ,नाट्य मंचन व खेल सम्बंधित अन्य प्रस्तुतियों से पूरे प्रांगण को हर्ष और उल्लास से सराबोर कर दिया। 

बच्चों का इतना जबरदस्त प्रदर्शन सराहनीय

इस दौरान प्रतिभागियों ने भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को दर्शाने वाले प्रदर्शन में अत्यधिक रुचि दिखाई। छात्रों का प्रदर्शन आजादी के बाद भारत द्वारा प्राप्त विकास पर आधारित था, यह शो पूरी तरह लक्ष्यों को प्राप्त करने में भारतीयों की यात्रा पर केंद्रित था। इस दौरान पूर्व मंत्री डीपी यादव ने विद्यालय के संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय तेजपाल यादव की को याद करते हुए कहा कि जिस सपने के साथ इस स्कूल की शुरुआत की गई थी , आज उसे बेहतर रिजल्ट सामने है। यहां गांव और शहर की मिलीजुली आबादी में ग्रामीण बच्चों का इतना जबरदस्त प्रदर्शन सराहनीय है। 

बेहतर भविष्य की तालीम

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बेहतर भविष्य की तालीम दी जा रही है जहां बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत अपने आप में अनूठी पहल है। आज के दौर में बच्चों को बौद्धिक और शारिरिक दोनों ही स्तर पर मजबूत होने की आवश्यकता है। 


स्कूल के टॉपर्स को बधाई दी

प्रिंसिपल शोविका यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और छात्रों और कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। उन्होंने स्कूल की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसमें प्रबंधन द्वारा दिए गए निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के साथ संस्थान द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रम शामिल थे और स्कूल के टॉपर्स को बधाई दी। 

कौशल से अवगत कराया

इस दौरान निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारियों ने देश की मूल परंपरा के बारे में बात की जो शिक्षा, शिक्षक-छात्र संबंध, प्रार्थना करने के लिए एक मंदिर के महत्व पर जोर देती है। उन्होंने सभा को विश्लेषणात्मक, आलोचनात्मक सोच और टीम निर्माण कौशल से अवगत कराया। 

ये रहे मौजूद 

कार्यक्रम में डॉ धर्मवीर डीआइओएस जिला गौतमबुद्ध नगर, उमलेश यादव –पूर्व विद्यायक  अमित चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष नॉएडा ,  कुणाल यादव उपाध्यक्ष स्कूल प्रबंध समिति,  कुञ्ज यादव निदेशक एवं सचिव स्कूल प्रबंध समिति  उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments