Tricity Today | जसबीर जस्सी और सुनंदा शर्मा ने मचाया धमाल
Noida News : नोएडा के सेक्टर- 75 स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल में आयोजित ‘द बुर्रा नाइट्स’ कार्यक्रम ने संगीत प्रेमियों को एक यादगार शाम प्रदान की। इस शानदार कार्यक्रम में पंजाबी गायक जसबीर जस्सी और सुनंदा शर्मा ने धमाल मचा दिया।
दर्शक झूमने पर हुए मजबूर
जसबीर जस्सी ने अपने प्रसिद्ध गीत ‘एक कुड़ी’ और ‘दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी’ गाकर माहौल को रंगीन बना दिया। वहीं, सुनंदा शर्मा ने ‘मम्मी नू पसंद’ और ‘दूजी वार प्यार’ जैसे लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की रौनक को दोगुना करने में रेडियो जॉकी विशेष और अवनी बत्रा का भी योगदान रहा। उनकी चुटकुलेबाजी और मनोरंजक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी बेहतर बना दिया।
शॉपिंग और खान-पान की व्यवस्था ने शाम को बनाया खास
स्पेक्ट्रम मेट्रो मॉल के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स और मार्केटिंग) अजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे नोएडावासियों को ऐसा बेहतरीन मनोरंजक अनुभव प्रदान कर गौरव महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान मॉल में शॉपिंग और खान-पान की व्यवस्था ने परिवारों के लिए इस शाम को और भी खास बना दिया। यह म्यूजिकल इवनिंग नोएडा के मनोरंजन में एक यादगार पल बनकर उभरी।