रायपुर. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में बड़े झोल झाल का मामला सामने आया है. यह योजना महिलाओं के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के नाम पर संबंधित लोगों ने फर्जीवाड़े की हद पार की दी है. सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जहां महतारी वंदना की राशि के 1000 रुपए जॉनी सिंस के नाम पर हर महीने जमा हो रहे हैं. जिन्हें सनी लियोन का पति बताया गया है. बता दें कि महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित या विधवा महिलाएं जिनकी उम्र 21 साल से अधिक है उनको छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने 1000 रुपए की राशि प्रदान करती है. इसके पंजीयन के लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड राशन कार्ड और बैंक पासबुक ली जाती है और इसको वेरिफिकेशन करने के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के द्वारा अप्रूव किया जाता है.
इन सबके बावजूद प्रदेश के बस्तर जिले का यह मामला अविश्वसनीय है जहां जॉनी सिंस को सनी लियोन का पति बताया गया है और उनके नाम पर हर महीने 1000 रुपए खाते में जा रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसकी पड़ताल Local18 ने की और यह पाया कि उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर में महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर सनी लियोनी का नाम सही में दर्ज है लेकिन उस नाम के पीछे की सच्चाई क्या है उसके पीछे किसका आधार कार्ड है? और बैंक पासबुक किसका है? किस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने फॉर्म भरा है और किस सुपरवाइजर ने स्वीकृति प्रदान की है यह जांच का विषय है. अब वास्तविक स्थिति क्या है इसकी जानकारी तो जांच के बाद ही सामने आएगी. आपको बता दें कि सनी लियोन और जॉनी सिंस विदेशों के सुप्रसिद्ध पोर्न स्टार हैं. जिसके कारण उनके नाम को देखकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीएम और मंत्री से मांगा जवाब
इस तरह इनके नाम से महतारी वंदन योजना को राशि जारी होने से प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वहीं, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एंव बीएड संघ रायपुर नामक अकाउंट ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एंव केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एंव वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल करते हुए लिखा कि ‘प्रदेश भर में महतारी वंदन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है. सनी लियोन को भी महतारी वंदना का पैसा मिल रहा है. युवाओं की भर्ती के लिए पैसा नहीं है और सरकार का यह पैसा आखिर किसके खाते में जा रहा है माननीय विष्णुदेव साय लक्ष्मी राजवाड़े जी जवाब दो.
विभाग की कार्रवाई पर नजर
सरकार को इस प्रकरण पर तुरंत जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे. साथ ही, जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए है, या नाम के बहाने जेब भरने का साधन? सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब विभाग क्या कार्रवाई करता है यह देखना दिलचस्प होगा.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 15:29 IST