राजनांदगांव. 61 साल की दमयंती सोनी जेसीबी और बड़ी-बड़ी मशीन चलाती हैं, वह अपने क्षेत्र में जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर हैं इस कारण उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है. सोनी पूरे क्षेत्र में एक जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर हैं. 61 साल की उम्र में भी वह जेसीबी और बड़ी मशीनें चलाती हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करती हैं. इसके साथ ही जापान में आयोजित होने वाले एक्सपो में भी वह अगले महीने शामिल होंगी.
इस संबंध में बुलडोजर चलाने वाली महिला दमयंती सोनी ने बताया कि मैं राजनांदगांव के छोटे से गांव खैरझिटु की रहने वाली हूं. 2012 से मैं लगातार मशीन चला रही हूं. 2010 में पति की मृत्यु के बाद से पूरे घर के पालन पोषण की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आ गई, पहले मुझे इतनी अच्छी जेसीबी चलाना नहीं आती थी, मेरे पति भी जेसीबी चलाते थे जिसे देखकर मैंने जेसीबी चलाना सीखा. धीरे-धीरे में ट्रैक्टर, ट्रक, जेसीबी और कई मशीन चलाने लगी. पिछले दो सालों से मैं बड़ी-बड़ी मशीन चला रही हूं जिसमें चैन माउंटेन और अन्य मशीन शामिल हैं. कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है. इंसान के मन में जुनून होना चाहिए कि जो काम पुरुष कर सकते हैं वह महिला कैसे नहीं कर सकती है. किसी एग्जांपल को लेते हुए मैंने सभी मशीन चलाना शुरू किया, इसके बाद धीरे-धीरे मैं किस्त पर एक जेसीबी मशीन ली जिसे मैं चलती हूं, मिट्टी, मुरूम और लोडिंग सहित अन्य काम में कर लेती हूं, इसी काम पर मैंने पूरा फोकस किया.
सोनी अब जाएंगी जापान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर 3 लाख 76 हजार रुपए की राशि उन्हें जापान जाने के लिए दी गई है, जिससे वह अगले महीने जापान में आयोजित होने वाले एक्सपो में शामिल होंगी. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और शासन का धन्यवाद किया है, बड़ी-बड़ी मशीन चलकर दमयंती सोनी अपने हुनर का जौहर दिखा रही हैं. खैरझिटी की रहने वाली दमयंती सोनी पूरे राजनांदगांव और क्षेत्र में जेसीबी दीदी के नाम से मशहूर है, उनके द्वारा बड़ी-बड़ी जेसीबी चैन माउंटेन और अन्य मशीनों को कुशलता और आत्मविश्वास के साथ चलाई जाती हैं, कई एक्सपो में वह शामिल होकर अपने हुनर का जौहर दिखा चुकी हैं.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 15:40 IST