02
कश्मीर की हस्तशिल्प और वस्तुओं में विश्व प्रसिद्ध कालीन, पश्मीना शॉल, पेपर माचे से बनी डेकोरेटिव आइटम्स, लकड़ी पर नक्काशी की चीजें और कुर्ते शामिल हैं, जो कि देश और विदेश में बहुत पसंद की जाती है. छत्तीसगढ़ में भी कश्मीरी साड़ियों की लोकप्रियता देखते ही बन रही है.