- December 21, 2024, 14:30 IST
- chhattisgarh NEWS18HINDI
Women Success Story: परंपरागत ज्ञान और आधुनिक तकनीक के मेल से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. महिलाएं हर्बल प्रोडक्ट तैयार कर तगड़ी कमाई कर रही है. इस केंद्र की महिलाओं ने 82.5 लाख रुपए के हर्बल उत्पादों की बिक्री की, जिससे 15 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ. महिला अपनी सफलता का श्रेय सरकार और वन विभाग को देती है.