Ground report: जांजगीर चांपा जिले की नवागढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग घोषित करने की मांग को लेकर, अधिवक्ता संघ ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर छल का आरोप लगाते हुए मांग पूरी न होने पर, आत्मदाह की चेतावनी दी है. अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा, कि नवागढ़ को राजस्व अनुविभाग का दर्जा देकर प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है.
शासन और जिला प्रशासन हमें ठग रहा
नवागढ़ अधिवक्ता संघ के प्रवक्ता पीतांबर केशरवानी ने बताया, कि 2008 से नवागढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. शासन और जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें ठगा जा रहा है और छल किया जा रहा हैं. उन्होंने शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर इस बार भी उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे आत्मदाह जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे. इसके साथ ही पूरे नवागढ़ के अधिवक्ता और जनता, चक्का जाम और मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए मजबूर होंगे.
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
अधिवक्ता रामलाल रात्रे ने कहा, कि अनुविभाग के दर्जे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव करने आज आए हुए थे, कुछ समय तक घेराव भी किया था, लेकिन सहायक कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया है, कि आप लोगों की मांग को शासन स्तर पर रखने की बात कही है, आगे उन्होंने कहा कि नवागढ़ अधिवक्ता संघ जिला प्रशासन पर अंतिम बार विश्वास किया है, अगर इस बार बात नहीं मानी गई तो आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
सहायक कलेक्टर ने दिया आश्वासन
वहीं सहायक कलेक्टर ने बताया, कि आज अधिवक्ता संघ जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन पर बैठा था और इनकी मांगों पर आश्वासन दिया गया है कि नवागढ़ तहसील को राजस्व अनुविभाग बनाए जाने के लिए मौके का निरीक्षण कर जांच किया जाएगा. उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Tags: Chhattisgarh news, Janjgir champa election, Local18
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 13:36 IST