{“_id”:”67665a9aa79767a2c409cb9b”,”slug”:”ujjain-news-woman-dies-after-getting-stuck-in-potato-cutter-machine-in-mahakal-temple-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ujjain News: महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में दुखद हादसा, आलू कटर मशीन में फंसा दुपट्टा, चली गई महिला की जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रजनी खत्री का फाइल फोटो। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री महाकालेश्वर मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र में शनिवार सुबह आलू काटने की मशीन में दुपट्टा फंसने से आउटसोर्स कंपनी की कर्मचारी रजनी खत्री (30) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के लिए अवंती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रजनी खत्री केशव नगर की निवासी थीं और उनके 12 साल का बेटा है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग और अन्य अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे। मामले की निष्पक्ष जांच और मृतक परिवार को सहायता का आश्वासन दिया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर में मंदिर प्रबंध समिति की ओर से संचालित श्री महाकालेश्वर निशुल्क अन्नक्षेत्र में शनिवार सुबह कार्य के दौरान आउटसोर्स कंपनी के.एस. एस. कर्मचारी रजनी खत्री आयु 30 वर्ष काम कर रही थीं। तभी अचानक अन्नक्षेत्र की आलू काटने की मशीन में उनका दुपट्टा फंस गया। हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको तुरंत अवंती हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।
मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि रजनी खत्री अन्न क्षेत्र में भोजन बनाने व वितरण का काम करती थी। आज सुबह लगभग 7:30 बजे यह घटना घटित हुई, जिसमें उनकी मौत हो गई है। महिला केशव नगर में निवासी थी। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी सहायता शासन के माध्यम से हो सकेगी वह हम मृतक के परिवार को प्रदान करेंगे। इस पूरी घटनाक्रम की जानकारी लगते ही महाकालेश्वर मंदिर के जिम्मेदार अधिकारी के साथ एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, तहसीलदार रुपाली जैन और सीएसपी ओ पी मिश्रा तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचे गए थे।
आर्थिक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी महाकालेश्वर मंदिर समिति
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर के अन्य क्षेत्र में घटित हुई यह घटना काफी दुखद है। रजनी खत्री के परिवार को मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।