Monday, December 23, 2024
Homeमध्यप्रदेशKatni: धान मिलिंग की शिकायतों की जांच करने पहुंचीं भोपाल की टीम,...

Katni: धान मिलिंग की शिकायतों की जांच करने पहुंचीं भोपाल की टीम, खंगाले दस्तावेज, सरकार को सौंपेंगे रिपोर्ट


कटनी ऑफिस में जांच करती भोपाल की टीम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के कटनी जिले में धान मिलिंग और सीएमआर चावल से जुड़ी शिकायतों की जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय टीम। संयुक्त टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम कटनी कार्यालय में दबिश देते हुए कई दस्तावजे खंगाले और जांच शुरू की। करीब चार घंटे चली जांच में भोपाल की तीन प्रमुख अधिकारी सहित कटनी के 2 स्थानीय अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने धान उपार्जन की जानकारी जुटाते हुए सीएमआर चावल से जुड़ी शिकायतों पर कागजात खंगाले हैं।

Trending Videos

बता दें नान प्रबंधक देवेंद्र तिवारी द्वारा हाल ही में मां जगदंबे राइस मील पर दबिश देते हुए कई अनियमिताएं पाई थीं, जिसके बाद समय रहते सीएमआर चावल जमा न करने पर ब्लैक लिस्टेड कार्रवाई की साथ करीब डेढ़ करोड़ का जुर्माना अधिरोपित किया था। वहीं संचालक अमर पंजवानी ने भी खाद्यमंत्री सहित भोपाल के अधिकारियों को पत्राचार करते हुए नान प्रबंधक पर भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर आज देर शाम जांच करने भोपाल के खाद्य विभाग के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह, वेयरहाउस कॉरपोरेशन से रजनीश राय और ए.के. दहायत पहुंचे थे। उनके साथ कटनी खाद्य और वेयर हाउस के अधिकारी शामिल थे। उन्होंने धान मिलिंग से जुड़ी जानकारी जुटाते हुए अन्य दस्तावेजों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की है। खाद्य विभाग के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशन कर कटनी के धान उपार्जन और सीएमआर चावल की जांच करने पहुंचे है जो कल तक चलेगी हमारे द्वारा पूरे दस्तावेजों के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार करते हुए राज्य सरकार को सौंपा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments