Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़क्या पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पूर्व विधायक बृहस्पति को माफ कर...

क्या पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पूर्व विधायक बृहस्पति को माफ कर देंगे?

रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह अब पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से माफी मांगना चाहते हैं. सिंह का कहना है कि जिस वक्त से सिंहदेव नाराज हैं, उस वक्त समय को देखते हुए बातें कही गई थीं. लेकिन, वो बातें मुझे नहीं कहनी चाहिए थीं. हम लाठी-डंडे खाकर, काफी संघर्ष करने के बाद सत्ता में आए थे. हम बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई या विपक्ष की तारीफ से आहत होते थे. इससे पार्टी को भी नुकसान होता था. ऐसी परिस्थिति में नाराजगी में मुंह से बयान निकल गए. मुझे इस पर नियंत्रण करना चाहिए था. अब मैं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से मुलाकात करके जल्द माफी मांगूंगा.

News18 से के ये पूछने पर कि क्या सिंहदेव आपको माफ करेगें? इस पर पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि वो हमारे राजा हैं. हमारे अभिभावक रहे हैं, जरूर माफ करेंगे. मैंने पार्टी में वापसी को लेकर लंबे समय से आवेदन दिया है. जनता कांग्रेस की अध्यक्ष रेणु जोगी की वापसी पर सिंह ने कहा कि वे सौम्य महिला हैं. उनके आने से कांग्रेस मजबूत होगी. इस सवाल पर कि, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. क्या वो तैयार होंगे. इस पर सिंह ने कहा कि बात भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव या बृहस्पति की नहीं है. हाईकमान जो चाहेगा, वही होगा. कांग्रेस को सारे बिखरे लोगों को एक करना चाहिए. जैसा पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने किया था. सिंह ने कहा कि अजित जोगी, रेणु जोगी ने पार्टी की मजबूती के लिए बहुत काम किया था. अजित जोगी हमारे नेता रहे हैं.

7 सदस्यीय कमेटी करेगी फैसला
बता दें, बृहस्पति सिंह ने न केवल पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को विधानसभा चुनाव में हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था, बल्कि उन पर जान से मारने की कोशिश का भी आरोप लगाया था. उस वक्त छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मच गई थी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने पार्टी में वापसी चाहने वाले नेताओं पर फैसला लेने के लिए सात सदस्यीय कमेटी बनाई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के निर्देशन में यह कमेटी बनी है. यह कमेटी इस बात पर फैसला करेगी की किसे पार्टी में लेना है, किसे नहीं. इस कमेटी के बनने के बाद जनता कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बैज को चिट्ठी लिखी है कि वो कांग्रेस में वापसी चाहते हैं.

Tags: Mp news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments