Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़CAT Result: आईआईएम में कैसे मिलेगा एडमिशन? सिर्फ कैट में पास होने...

CAT Result: आईआईएम में कैसे मिलेगा एडमिशन? सिर्फ कैट में पास होने से नहीं बनेगी बात

नई दिल्ली (CAT Result, Top Management Colleges). कैट परीक्षा 24 नवंबर 2024 को हुई थी और इसका रिजल्ट 19 दिसंबर 2024 को जारी किया गया. इस साल कैट परीक्षा में 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. कमाल की बात है कि इनमें से 13 इंजीनियर हैं. पिछले कई सालों से कैट पासआउट्स में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वालों का दबदबा देखा जा रहा है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन से पहले सबकी रैंकिंग चेक करना जरूरी है.

कैट आईआईएम रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. कैट 2024 पर्सेंटाइल भी आप खुद ही निकाल सकते हैं (CAT Percentile Calculator). कैट 2024 परीक्षा में 29 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल और 30 उम्मीदवारों ने 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. उम्मीदवारों की परीक्षा यहीं खत्म नहीं हुई है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए अब उन्हें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड राउंड भी पास करने होंगे.

IIM Admission Criteria: हर आईआईएम का है अपना नियम
आईआईएम के फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैट परीक्षा में टॉप स्कोर हासिल करना जरूरी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज हैं. कॉमन एडमिशन टेस्ट की लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड भी पास करने होंगे. हालांकि हर आईआईएम का अपना सेलेक्शन क्राइटेरिया है. आप सभी आईआईएम की वेबसाइट पर विजिट करके एडमिशन के नियम चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CAT में इंजीनियर्स का दबदबा, 14 ने हासिल किए 100 परसेंटाइल, सिर्फ 1 है नॉन IT

Top MBA Colleges in India: देश के टॉप 20 मैनेजमेंट कॉलेज
देश के टॉप 20 मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट में आईआईएम के अलावा भी कई संस्थान शामिल हैं. आप उनके नाम नीचे लिस्ट में चेक कर सकते हैं-

1- आईआईएम अहमदाबाद, गुजरात (IIM Ahmedabad)
2- आईआईएम बैंगलोर, कर्नाटक (IIM Bangalore
3- आईआईएम कोझिकोड, केरल (IIM Kozhikode)
4- आईआईटी दिल्ली, दिल्ली (IIT Delhi)
5- आईआईएम कोलकाता, पश्चिम बंगाल (IIM Calcutta)
6- आईआईएम मुंबई, महाराष्ट्र (IIM Mumbai)
7- आईआईएम लखनऊ, उत्तर प्रदेश (IIM Lucknow)
8- आईआईएम इंदौर, मध्य प्रदेश (IIM Indore)
9- एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, झारखंड (XLRI – Xavier School of Management)
10- आईआईटी बॉम्बे, महाराष्ट्र (IIT Bombay)
11- मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, हरियाणा (Management Development Institute)
12- आईआईएम रोहतक, हरियाणा (IIM Rohtak)
13- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, महाराष्ट्र (Symbiosis Institute of Business Management)
14- आईआईएम रायपुर, छत्तीसगढ़ (IIM Raipur)
15- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, दिल्ली (Indian Institute of Foreign Trade)
16- आईआईटी मद्रास, तमिलनाडु (IIT Madras)
17- आईआईएम रांची, झारखंड (IIM Ranchi)
18- आईआईटी रुड़की, उत्तराखंड (IIT Roorkee)
19- आईआईटी खड़गपुर, पश्चिम बंगाल (IIT Kharagpur)
20- एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (S. P. Jain Institute of Management and Research)

Tags: Cat, Entrance exams, IIM Ahmedabad, Top management college

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments