Sunday, December 22, 2024
Homeदिल्लीराहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज : बीजेपी और कांग्रेस में सियासी...

राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज : बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जंग शुरू, क्राइम ब्रांच करेगी जांच


Noida News : संसद भवन में गुरुवार को सांसदों को बीच हुई धक्का-मुक्की ने नया मोड़ ले लिया है। इस कांड के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद सियासी पारा बढ़ गया है। हालांकि घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इसकी जांच करेगी।

कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ उनके कड़े विरोध के जवाब में एक भटकाव की रणनीति है। बाबा साहब की विरासत की रक्षा करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना सम्मान की बात है। और वैसे भी, राहुल गांधी पहले से ही भाजपा के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण 26 एफआईआर का सामना कर रहे हैं और यह नवीनतम एफआईआर उन्हें या कांग्रेस को जातिवादी आरएसएस-भाजपा शासन के खिलाफ खड़े होने से नहीं रोक पाएगी। साथ ही, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की महिला सांसदों द्वारा उन भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई क्यों नहीं की जिन्होंने उन पर शारीरिक हमला किया था?

'दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के इशारे पर काम कर रही'
वहीं कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "एक दलित नेता के साथ इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय है। यह सब जानबूझकर किया गया ताकि विपक्ष को बदनाम किया जा सके।" राहुल गांधी की बहन और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी की शिकायत को "झूठा" करार देते हुए कहा कि यह सब विपक्ष को दबाने की कोशिश है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के इशारे पर काम कर रही है।

बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला, उकसाने और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि यह घटना मकर द्वार के बाहर की है, जहां एनडीए सांसद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने राहुल गांधी के खिलाफ विस्तार से शिकायत दर्ज कराई है। उनकी हरकतों से एनडीए सांसदों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत मामला दर्ज कराया है।" दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास, व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना और अपराधिक बल का उपयोग जैसी धाराएं शामिल की गई हैं।

क्राइम ब्रांच को सौंपी जाएगी जांच
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की तैयारी कर रही है। पुलिस सभी घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सांसदों से पूछताछ भी की जा सकती है।

जानें क्या है पूरा मामला
संसद भवन परिसर में गुरुवार को बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सांसदों के बीच भारी तनाव देखा गया। जब दोनों पक्षों ने प्रदर्शन किया और धक्का-मुक्की की। इस घटना में भाजपा के कई सांसद घायल हो गए। जिनमें प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत शामिल हैं। भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, आरोप है कि उन्होंने धक्कामुक्की की, जिससे प्रताप सारंगी घायल हो गए। वहीं, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की हालत भी गंभीर है और उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घायल सांसदों का हालचाल लिया और अस्पताल में उनके इलाज के बारे में जानकारी ली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments