AI Generated | Symbolic Image
Noida News : नोएडा में आबकारी विभाग एक्शन मोड में हैं। विभाग ने शराब के ठेकों पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई गुप्त जांच के बाद की गई। जिसमें सेल्समैन रंगे हाथों पकड़े गए। इस कार्रवाई में एमआरपी से अधिक राशि वसूलने के आरोप में दो सेल्समैनों के खिलाफ थाना फेज-3 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
निजी फायदे के लिए वसूले पैसे
नोएडा में गांव बसई स्थित बियर शॉप पर विभाग द्वारा भेजे गए गुप्त खरीदार शिवकुमार से सेल्समैन ने प्रति कैन 5 रुपये अधिक वसूले। जब इस अतिरिक्त राशि के बारे में पूछताछ की गई सेल्समैन ने स्वीकार कर लिया कि उसने अपने निजी फायदे के लिए यह राशि ली थी। ऐसे ही कार्रवाई मामूरा गांव में भी की गई। यहां स्थित देसी शराब की दुकान पर भेजे गए गुप्त खरीदार अमित से भी सेल्समैन ने प्रति टेट्रा पैक 5 रुपये अधिक वसूले। दोनों मामलों में थाना फेज-3 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
आबकारी विभाग का जारी रहेगा अभियान
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम नियमित रूप से ऐसी चेकिंग कर रहे हैं। कोई भी विक्रेता एमआरपी से अधिक राशि नहीं वसूल सकता। इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूलने वाले सेल्समैनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।