Google Images | नाले में डूबा बाइक सवार
Noida News : नोएडा में सेक्टर-71 सर्फाबाद गांव में एक बाइक सवार नाले में गिर गया। नाले में भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह जब लोग नाले के पास से गुजरे तो उन्हें युवक की लाश दिखाई दी। सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर-113 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय युवक कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं पहुंचा।
जानिए पूरा मामला
पुलिस के मुताबिब 40 वर्षीय अभिनव झा सेक्टर-71 स्थित सर्फाबाद गांव में एक अपार्टमेंट में रहते थे। वह दिल्ली स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। मंगलवार देर रात अभिवन कुछ सामान लेने के बाद बाइक से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटे। बुधवार सुबह उनका शव सड़क किनारे नाले में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने 4 फीट चौड़े गहरे नाले में गिर गई। नाला खुला हुआ था। नाले में पानी भरा हुआ था। वह नाले के पानी में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वह रातभर नाले में ही पड़े रहे। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बाइक सवार की नाले में डूबने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।