बिलासपुर: लखनऊ के रहने वाले रेडियो जॉकी संपूर्ण शुक्ला ने पर्यावरण और मानवता को बचाने का संदेश देने के लिए अपनी आरामदायक नौकरी छोड़कर एक अनोखा कदम उठाया है. साइकिल पर देशभर का भ्रमण करते हुए उन्होंने अब तक 28 राज्यों में 19,235 किलोमीटर की दूरी तय की है.’सेव वाटर’ और ‘ह्यूमैनिटी’ के संदेश के साथ वह छत्तीसगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी यात्रा के उद्देश्य और अनुभव साझा किए.
रेडियो जॉकी से साइकिल यात्री तक का सफर
संपूर्ण शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण और समाज में मानवता की भावना को पुनर्जीवित करने के लिए रेडियो जॉकी की अपनी नौकरी छोड़ दी. उन्होंने साइकिल को अपने सफर का माध्यम बनाया ताकि यह एक प्रतीकात्मक संदेश दे सके. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और जीवन के मूलभूत मूल्यों को समझाना है.
समाज में सकारात्मक बदलाव की कर रहे पहल
‘सेव वाटर’ और ‘ह्यूमैनिटी’ के संदेश के साथ, संपूर्ण शुक्ला देशभर में लोगों से मिल रहे हैं. वह पानी की महत्ता और मानवता के प्रति संवेदनशीलता के महत्व को समझाते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल कर रहे हैं.
19235 किलोमीटर और 28 राज्यों का सफर
बीते एक साल में संपूर्ण शुक्ला ने साइकिल से 28 राज्यों में 19,235 किलोमीटर की दूरी तय की. इस यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धामों का दर्शन भी शामिल है. हर राज्य में वह स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं.
यात्रा के अनुभवों पर लिखेंगे किताब
संपूर्ण शुक्ला ने बताया कि जब उनकी यह यात्रा उत्तर प्रदेश में समाप्त होगी, तब वह इस अनुभव पर एक किताब लिखेंगे. यह किताब पर्यावरण संरक्षण, मानवीय कहानियों और यात्रा के दौरान सीखे गए पाठों को दुनिया के सामने लाएगी. संपूर्ण शुक्ला की यह प्रेरणादायक यात्रा न केवल पर्यावरण बचाने की दिशा में एक प्रयास है, बल्कि यह मानवता और समाज के प्रति उनके गहरे समर्पण को भी दर्शाती है. उनकी साइकिल यात्रा हर व्यक्ति को सोचने पर मजबूर करती है कि छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 12:50 IST