युवा कई प्रतियोगिता में दिखा रहे उत्साह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ की विष्णदेव साय सरकार अपने एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने ‘खुशहाल एक साल’ नाम से कटोरा तालाब उद्यान में आयोजन किया। इस दौरान उद्यान में घूमने आए युवा और बच्चों ने जब खुशहाल एक साल इवेंट में भाग लिया। वहीं सरकार की उपलब्धियों को जाना। उससे जुड़े प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इसके एवज में उन्हें उद्यान के ही रेस्टोरेंट्स के गिफ्ट वाउचर और बिहान के आकर्षक सामान उपहार स्वरूप मिले । गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे से साइंस कॉलेज के सामने स्थित चौपाटी में चौथा आयोजन किया जाएगा ।