Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ सरकार मना रही 'खुशहाल एक साल’: युवा कई प्रतियोगिता में दिखा...

छत्तीसगढ़ सरकार मना रही ‘खुशहाल एक साल’: युवा कई प्रतियोगिता में दिखा रहे उत्साह, जीत रहे शानदार इनाम


युवा कई प्रतियोगिता में दिखा रहे उत्साह
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


छत्तीसगढ़ की विष्णदेव साय सरकार अपने एक साल पूरे होने पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने ‘खुशहाल एक साल’ नाम से कटोरा तालाब उद्यान में आयोजन किया। इस दौरान उद्यान में घूमने आए युवा और बच्चों ने जब खुशहाल एक साल इवेंट में भाग लिया। वहीं सरकार की उपलब्धियों को जाना। उससे जुड़े प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इसके एवज में उन्हें उद्यान के ही रेस्टोरेंट्स के गिफ्ट वाउचर और बिहान के आकर्षक सामान उपहार स्वरूप मिले । गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे से साइंस कॉलेज के सामने स्थित चौपाटी में चौथा आयोजन किया जाएगा ।

Trending Videos

बता दें कि खुशहाल एक साल इवेंट के ज़रिए छत्तीसगढ़ सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों और योजनाओं को युवाओं  के मध्य पहुंचाया जा रहा है। मनोरंजन,खेल, क्विज के माध्यम से लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सही उत्तर देने पर उन्हें आकर्षक गिफ्ट वाउचर्स, उपहार भी दिए जा रहे हैं। 

साय की सरकार की टैगलाइन , उनका गृह ग्राम और विधानसभा क्षेत्र ,महतारी वंदन योजना की पात्रता और मिलने वाली राशि , छत्तीसगढ़ी में सब्जी – भाजी , फलों के नाम , यहां बोले जाने वाली बोली और भाषा , विमान सेवाओं की रीजनल कनेक्टिविटी, यह ऐसे सवाल थे जो युवाओं के बीच खुशहाल एक साल इवेंट आयोजन के दौरान चर्चा का विषय रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments