पीर योगी रामनाथ महाराज और शिकायती पत्र
विस्तार
भर्तृहरि गुफा के पीठाधीश्वर योगी पीर महंत श्री रामनाथ जी महाराज से घटिया जनपद के पटवारी आशीष योगी ने फोन पर अभद्रता की है। इससे व्यथित होकर महंत ने उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को लिखित में शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने बताया कि वे अखिल भारतवर्षीय भेष बारह पंथ के अंतर्गत उज्जैन की भर्तृहरि गुफा के गादीपति है। 18 जुलाई की शाम 6:52 बजे उनके मोबाइल पर क्षेत्रीय पटवारी योगी ने फोन कर कहा कि आपका नियुक्ति पत्र दीजिए। जब उनसे इसका कारण पूछा तो वह कहने लगे कि कलेक्टर साहब के आदेश है तो उनसे कहा गया कि एक बार हम कलेक्टर साहब से बात कर लेते हैं। बस इसी बात पर वे तैश में आ गए और फोन पर ही अभद्र व्यवहार व गलत आचरण करते हुए धमकाने लगे। महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने इससे व्यथित होकर कलेक्टर को लिखित में शिकायत कर इस तरह से अनुशासनहीनता करने वाले पटवारी पर उचित कार्रवाई की मांग की है। वैसे इस बारे में जब पटवारी आशीष योगी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उनसे चर्चा नहीं हो पाई।
जांच हो किसके आदेश पर मांग रहा नियुक्ति पत्र
महंत पीर योगी रामनाथ महाराज ने कलेक्टर से यह जांच करने की भी मांग की है कि पटवारी योगी कलेक्टर का नाम लेकर ही नियुक्ति पत्र मांग रहा था। अपने शिकायत में इस बात का उल्लेख किया है क्या यह जांच होनी चाहिए कि यह नियुक्ति पत्र कलेक्टर के द्वारा ही मांगा गया था या फिर अन्य किसी के कहने पर पटवारी इस प्रकार का नियुक्ति पत्र मांग रहा है।