बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्षद योगेंद्र पांडे को जान से मारने की धमकी,पार्षद ने की आईजी और पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग

0
1059

जगदलपुर । नगर में बीजेपी पार्षद योगेंद्र पांडे को गुरुवार को जान से मारने की धमकी से भरा एक सनसनीखेज पत्र मिला,अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे इस पत्र में पार्षद और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे को पद और पार्टी छोड़ने की चेतावनी देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है ।

पत्र स्कूली कॉपी के पन्ने में टूटी फूटी भाषा और हैंडराइटिंग से लिखा प्रतीत हो रहा है ।अज्ञात व्यक्ति ने पत्र डाक विभाग के माध्यम से योगेंद्र पांडे के पते पर पोस्ट किया था।

पत्र मिलने के बाद पार्षद योगेंद्र पांडे ने पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है ।
आवेदन में योगेंद्र पांडे ने लिखा है कि उन्हें पूर्व में भी मोबाइल में इस तरह की धमकी मिल चुकी है जिसकी शिकायत भी वह पहले कर चुके हैं ।

योगेंद्र पांडे का कहना है कि उनके पास 2003 से 2018 तक सुरक्षा थी परंतु 2018 में शासन ने उनकी सुरक्षा अचानक हटा ली ।अतः उन्हें अपनी और परिवार की सुरक्षा की चिंता है इसलिए पुलिस प्रशासन उचित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here