Tricity Today | खो-खो विश्व कप मैच
Noida News : नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत में पहली बार आयोजित हो रहे खो-खो विश्व कप के कुछ मैच नोएडा इंडोर स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। यह मैच 13 से 15 जनवरी को खेले जाएंगे। इसे लेकर बुधवार को आयोजन एवं प्रसारण टीम ने इंडोर स्टेडियम सर्वे का पूरा कर लिया है। इस दौरान टीम ने इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया। स्टेडियम की दर्शक दीर्घा में भी कुछ देर घूमे। आपको बता दें कि खो-खो विश्व कप का आयोजन 13 से 19 जनवरी तक होना है। जिसमें से लीग मैच 13 से 15 तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। जबकि फाइनल मैच दिल्ली में होगा।