Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़Microsoft Server Down: इंदौर एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट कैंसिल, जानें ताजा अपडेट

Microsoft Server Down: इंदौर एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट कैंसिल, जानें ताजा अपडेट

मिथिलेश गुप्ता, सुशील कौशिक, आकाश शुक्ला

रायपुर/ग्वालियर/इंदौर. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी का असर फ्लाइट, एयरपोर्ट, शेयर बाजार, बैंक से लेकर कई सेक्‍टर पर पड़ा. लोगों को फ्लाइट की बुकिंग और चेक इन का स्टेट नहीं पता चल रहा है. इस टेक्निकल ग्लिच का असर मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक की फ्लाइट सर्विस पर पड़ा है. ग्वालियर एयरपोर्ट से कुछ फ्लाइट लेट हो गई है तो कुछ को कैंसिल कर दिया गया है. तो वहीं इंदौर एयरपोर्ट से कई कंपनियों की फ्लाइट टेकऑफ ही नहीं कर पाई. पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर इंतजार करते रह गए. इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट देवी अहिल्या विमानतल पर यात्री का परेशान रहे. यात्रियों को एयरलाइंस की जानकारी नहीं मिल रही है.

माइक्रोसॉफ्ट विंडो में आई तकनीकी समस्या की वजह से रायपुर एयरपोर्ट में भी सेवाएं प्रभावित हो गई है. ऑनलाइन सिस्टम ठप हो गया है. इसके बाद प्रबंधन की तरफ से यात्रियों को मैन्युअल जानकारी दी गई. बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट में 25 से अधिक फ्लाइट हर दिन टेकऑफ करती है. 6500 से अधिक पैसेंजर्स यहां से ट्रैवल करते हैं. रायपुर एयरपोर्ट से 2 फ्लाइट 15 मिनट लेट हुई है. फिलहाल प्रबंधन का कहना है कि ये वर्ल्ड वाइड समस्या है. कब तक समस्या दूर होगी, फिलहाल कहा नहीं जा सकता.

ग्वालियर में फ्लाइट कैंसिल

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में आई खराबी का असर ग्वालियर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला. मुंबई- ग्वालियर Indigo फ्लाइट 1 घंटे लेट आई. ग्वालियर- मुंबई Indigo फ्लाइट अब 1 घंटे लेट जाएगी. दिल्ली-ग्वालियर-बंगलौर Air India फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है. तो वहीं बंगलौर-ग्वालियर- दिल्ली Air India फ्लाइट भी आज टेकऑफ नहीं करेगी.

ये भी पढ़ें: Dewas News: देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को मिली जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश के इस शहर से आया कॉल

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान

इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट देवी अहिल्या विमानतल पर भी यात्री काफी परेशान रहे. एयरपोर्ट से अब तक 8 फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है. इसमें 4 अराइवल और 4 डिपार्चर फ्लाइट शामिल है.

डिपार्चर
मुंबई
कोलकाता
दिल्ली
पुणे

अराइवल
मुंबई
कोलकाता
दिल्ली
पुणे

बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना 40 फ्लाइट अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरती है. इसमें 38 फ्लाइट डोमेस्टिक है और 2 इंटरनेशनल फ्लाइट है, जो दुबई और शारजाह के लिए उड़ान भरती है. रोजाना 40 फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड भी करती है. लगभग 10 हजार यात्री रोजाना इंदौर एयरपोर्ट से ट्रैवल करते हैं. इंदौर एयरपोर्ट में मौजूद यात्रियों ने बताया कि उन्हें माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन होने की वजह से फ्लाइट डिले होने की जानकारी एयरलाइंस ने नहीं भेजी. जो जानकारी उन्हें एयरलाइंस ने दी उसमें लिखा है कि आपको एयरपोर्ट 3 घंटे पहले पहुंचना है क्योंकि सर्वर डाउन है. पूरी प्रोसेस मैन्युअल करना पड़ेगा. उसमें समय लगेगा.

Tags: Domestic Flights, Flight cancelled, Gwalior news, Indore news, Mp news, Raipur news

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments