Thursday, December 5, 2024
Homeदिल्लीराहुल गांधी का संभल दौरा : यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर...

राहुल गांधी का संभल दौरा : यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा, दिल्ली से बाहर जाने के रास्ते पर बैरिकेडिंग

Google Image | गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात पुलिस




Delhi News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल का दौरा करने के लिए दिल्ली से बाहर जा सकते हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। गाजीपुर सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और दिल्ली से बाहर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ ही यूपी गेट के नीचे वाले हिस्से को भी बैरिकेड से बंद कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि राहुल गांधी को संभल जाने से रोका जा सके। 

राहुल गांधी के दौरे को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 

संभल जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी और भी सख्त कर दी है। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक लें। प्रशासन की यह योजना राहुल गांधी के दौरे को रोकने के लिए एक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है। पुलिस और प्रशासन के इस कदम से यह साफ है कि उनकी यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह सजग और सतर्क है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की थी पुष्टि

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि बुधवार की सुबह 10 बजे कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली से संभल के लिए रवाना होगा। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, इंचार्ज अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और यूपी के सांसद शामिल होंगे। 

क्या है मामला

संभल में 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद विपक्ष के नेता लगातार संभल जाकर पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संभल जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। जिले में बीएनएस- 163 लागू है। 30 नवंबर को सपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भी यूपी गेट पर ही रोक लिया गया था। कैराना से सपा सांसद इकरा हसन और उससे पूर्व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को छिजारसी टोल से लौटा दिया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments