Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनोएडा-ग्रेटर नोएडानोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की...

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा एक्शन : भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी, सलारपुर और बरौला गांव के में चलेगा अभियान

Tricity Today | नोएडा प्राधिकरण




Noida News : नोएडा प्राधिकरण ने भू माफियाओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम एक्शन मोड में हैं। प्राधिकरण ने अखबारों में नोटिस प्रकाशित कराया है, जिसमें कहा गया है कि गांव सलारपुर खादर और बरौला गांव की अधिसूचित जमीन पर किए गए एन अधिकृत निर्माण को हटाने की बात कही गई है। 

इन खसरा नंबर पर किया गया है अतिक्रमण

सलारपुर खादर के खसरा नंबर 582, 603, 604, 605, 6060, 607, 608, 609, 659 और 660, और गांव बरौला के खसरा नंबर 1131, 1132, 1133 और 1134 में नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। किंग खसरा नंबर पर आना अधिकृत निर्माण किया गया है। 

प्राधिकरण के बिना अनुमति निर्माण अवैध

नोटिस में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में प्राधिकरण की बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का निर्माण किया जाना अवैध है। यदि कोई व्यक्ति आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोजन से खरीद फरोख्त करता है, तो प्राधिकरण द्वारा यूपी इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट एक्ट 1976 में निहित प्रावधनों के अनुसार ऐसे अनाधिकृत एवं अवैध निर्माणों को हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।


7 दिन में लिखित जवाब न देने पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया हुआ है, उन्हें 7 दिन के अंदर हटा लेने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, वर्क सर्किल-3 सेक्टर 19 में अपना लिखित जवाब भी दे सकते हैं। यह कदम नोएडा प्राधिकरण की अच्छी पहल है, जो भू माफियाओं के खिलाफ लड़ने के लिए उठाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments