- November 22, 2024, 10:56 IST
- chhattisgarh NEWS18HINDI
chhattisgarh Weather update: राजधानी में दोपहर से ही बादल छाए रहने का एहसास होता रहा, लेकिन ये बादल ना होकर धुंध थे. दरअसल ऊपरी हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई. इसके कारण सर्दी का एहसास अधिक हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है, साथ ही वातावरण के मध्य स्तर में नमी का आगमन प्रारंभ हो रहा है. इन स्थितियों के कारण न्यूनतम तापमान में एक-दो दिनों तक विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.