Friday, November 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशBurhanpur News: रहवासी क्षेत्र में चल रही फैक्टरियों-पावर लूम का विरोध, भीम...

Burhanpur News: रहवासी क्षेत्र में चल रही फैक्टरियों-पावर लूम का विरोध, भीम सेना ने ज्ञापन सौंपकर की यह मांग


ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग।

विस्तार


मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत ऐमागिर्द में आवासीय क्षेत्र में संचालित फैक्ट्रियों और पावरलूम को लेकर भीम सेना ने मोर्चा खोलते हुए संबंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे को सौंपे गए ज्ञापन में भीम सेना ने मांग की है कि पंचायत का लोधीपुरा क्षेत्र आवासीय क्षेत्र है, लेकिन इसके बावजूद वहां कई फैक्ट्रियां और पावरलूम संचालित हो रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और इन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

भीम सेना इसलिए कर रही विरोध

भीम सेना ने ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी इलाकों में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों और पावरलूम को लेकर कार्रवाई की मांग की है। भीम सेना के अध्यक्ष सचिन गाढ़े और अन्य समाजजनों ने बताया कि ग्राम पंचायत ऐमागिर्द के वार्ड नंबर 7 का इलाका आवासीय क्षेत्र है। यहां प्लॉट कॉलोनाइजर द्वारा रहवास के लिए बेचे गए थे, लेकिन कॉलोनाइजर ने अवैध रूप से इन प्लॉटों को फैक्ट्रियों और पावरलूम संचालित करने वालों को भी बेच दिया। इस कारण वहां के रहवासियों को मशीनों की तेज आवाज और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों और परिवारों के लिए यह माहौल असहनीय बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस मामले की शिकायत तहसीलदार न्यायालय में की गई थी।

ये हैं प्रमुख मांगें

  • आवासीय क्षेत्र में संचालित अवैध फैक्ट्रियों और पावरलूम को तत्काल बंद किया जाए।
  • इन कारखानों को किसी अन्य व्यावसायिक क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए।
  • तहसील न्यायालय में चल रहे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो।
  • ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7 में मूलभूत सुविधाएं जैसे हर घर जल योजना, बिजली, नाली निर्माण और सड़क निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
  • अनुसूचित जाति के लोगों पर झूठी शिकायतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
  • तहसीलदार बोले- कार्रवाई के लिए भेजा 

    तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया कि राष्ट्रपति के नाम संबोधित विभिन्न समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन भीम सेना द्वारा सौंपा गया है। इसे आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -spot_img

    Most Popular

    Recent Comments