ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Noida News : नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस टीम की गुरूवार देर रात चेकिंग के दौरान ममूरा बिजलीघर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के दूसरे साथी को भी कांबिग के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ममूरा बिजलीघर के पास हुई मुठभेड़
नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेस-3 थाना पुलिस टीम द्वारा गुरुवार देर रात ममूरा बिजली घर चौराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिस पर पुलिस टीम ने उन्हे रूकने का इशारा किया गया। इस पर बाइक सवार नही रूके और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए तेजी से गढ़ी गोल चक्कर की तरफ भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया।
पुलिस टीम पर की फायरिंग
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, फरार होते समय बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होने के कारण गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिग के दौरान पकड़ लिया गया। घायल बदमाश की पहचान श्याम पार्क, थाना साहिबाबाद गाजियाबाद निवासी आकाश जादौन पुत्र राम कुमार और दूसरे बदमाश की पहचान न्यू पाईप लाईन, लोनी बार्डर, गाजियाबाद निवासी आकाश राजपूत पुत्र महेन्द्र के रूप में हुई है।
घायल बदमाश पर नोएडा और गाजियाबाद में 24 मुकदमें दर्ज
इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, एक तमंचा और फेस-3 थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्पलेण्डर बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपी आकाश जादौन के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा में लगभग 24 मुकदमें दर्ज है।