Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़Dubai Cultural Olympiad: कोरबा की नन्ही परियों ने दुबई में लहराया परचम,...

Dubai Cultural Olympiad: कोरबा की नन्ही परियों ने दुबई में लहराया परचम, कत्थक नृत्य में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया राज्य का मान

कोरबा. दुबई में आयोजित 14वीं अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ओलंपियाड में कोरबा की दो नन्ही कत्थक नृत्यांगनाओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. नम्रता बरेठ और 8 वर्षीय योधा पर्वथम ने इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. प्रतियोगिता में नम्रता ने स्वर्ण पदक तथा योधा ने सिल्वर मेडल हासिल कर अपने जिले का गौरव बढ़ाया है.

प्रदर्शन से जीता दिल 
नम्रता बरेठ, जो कि एक प्रतिभाशाली नृत्यांगना हैं, उन्होंने अपनी बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति से जजों का दिल जीत लिया और स्वर्ण पदक के साथ-साथ गोल्डन स्टार अवॉर्ड भी प्राप्त किया. वहीं, योधा पर्वथम, जो कि डीपीएस पब्लिक स्कूल बालको नगर में कक्षा तीसरी की छात्रा हैं, उन्होंने भी अपनी नृत्य कला से प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया और सिल्वर मेडल हासिल किया.

राष्ट्रीय मंचों पर बिखेर चुकी हैं जलवा 
दोनों ही नृत्यांगनाएं नामी कथक नृत्य गुरु और तबला वादक मोरध्वज वैष्णव के शिष्य हैं. इससे पहले भी, नम्रता और योधा ने भारत के विभिन्न शहरों जैसे भिलाई, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, पुणे और आगरा के कई राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन किया और प्रशंसा प्राप्त की.

कोरबा को मिली नई पहचान 
कथक नृत्य में इन दोनों की उत्कृष्टता से कोरबा के सांस्कृतिक क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है. इस सफलता पर कलेक्टर अजीत वसंत ने इनकी सराहना की और उन्हें आगे की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धियां न केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि सामुदायिक और राज्य स्तर पर भी महत्वपूर्ण हैं.

संकल्प और मेहनत से सभी लक्ष्य हैं आसान
यह उपलब्धि सिर्फ नम्रता और योधा के लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार, स्कूल और पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. उनकी सफलता ने साबित कर दिया है कि जब संकल्प और मेहनत एक साथ होते हैं, तब जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Local18

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments